काशी विश्वनाथ धाम रुद्र मंत्रोच्चार से रहा गुंजायमान

वाराणसी,03 मार्च (हि.स.)। श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में सोमवार को रुद्र मंत्रोच्चार के बीच रुद्राभिषेक आराधना की गई। आचार्यों और शास्त्रियों ने शास्त्रोक्त विधि से श्री अविमुक्तेश्वर महादेव का पूजन-अर्चन संपन्न कराया। इस दौरान पूरा परिसर रूद्र मंत्रों से गुंजायमान रहा। काशी धाम में मौजूद शिवभक्तों ने भी हर-हर महादेव का उद्घोष कर अविमुक्तेश्वर महादेव का दर्शन पूजन किया।

मंदिर न्यास के अनुसार श्री अविमुक्तेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक न्यास ने संकल्पित विशिष्ट उद्देश्य के संकल्प पाठ सहित किया। न्यास ने धाम में प्रत्येक सोमवार को रुद्राभिषेक आराधना का संकल्प लिया गया है। इसका अटूट क्रम निरंतर जारी है। न्यास का प्रतिनिधित्व करते हुए डिप्टी कलेक्टर शम्भू शरण ने धाम में स्थित श्री अविमुक्तेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी

   

सम्बंधित खबर