सिरसा: खर्च रजिस्टर के द्वितीय निरीक्षण का शेड्यूल जारी

खर्च पर्यवेक्षक विजय सिंह 28 सितंबर को करेंगे प्रत्याशियों के खर्च का निरीक्षण

सिरसा, 26 सितंबर (हि.स.)। प्रत्याशियों के चुनाव खर्च रजिस्टर के द्वितीय निरीक्षण का शेड्यूल जारी किया गया है। खर्च पर्यवेक्षक विजय सिंह सभी विधानसभा क्षेत्रों के प्रत्याशियों के खर्च रजिस्टर का निरीक्षण 28 सितंबर को सीडीएलयू के फैकल्टी हाउस में करेंगे। सभी चुनाव प्रत्याशी या उनके प्रतिनिधि निर्धारित तिथि, समय तथा स्थान पर पहुंचकर अपने चुनाव खर्चे का रजिस्टर पूर्ण कागजात सहित चैक करवाएं।

खर्च पर्यवेक्षक विजय सिंह ने बताया कि कि उम्मीदवार अपने चुनाव व्यय रजिस्टर को प्रतिदिन के हिसाब से मेंटेन रखें। एक उम्मीदवार का चुनाव खर्च निर्वाचन आयोग द्वारा तय की गई निर्धारित सीमा 40 लाख रूपए से अधिक नहीं होना चाहिए। उन्होंने बताया कि खर्च रजिस्टर के तीन भाग है, जिसे सफेद, गुलाबी व पीले कागजों के रूप में ए, बी, सी पार्ट में विभाजित किया गया है।

उन्होंने बताया कि सफेद ए पार्ट में रोजाना के खर्च को लिखा जाएगा। बी, गुलाबी पार्ट में नकद लेन-देन तथा सी, पीले कागजों वाले भाग में बैंक से किए गए लेन-देन को दर्ज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 28 सितंबर को उम्मीदवारों के खर्च रजिस्टर को चेक किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार स्वयं या उनके प्रतिनिधि अपना चुनाव खर्च रजिस्टर लेकर कार्यालय समय में उनके समक्ष उपस्थित होंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश डाबर

   

सम्बंधित खबर