फरीदाबाद में पुलिस-अर्द्धसैनिक बलाें ने किया फ्लैग मार्च

निर्भीक होकर मतदान करने के लिए किया जागरूक

फरीदाबाद, 1 अक्टूबर (हि.स.)। फरीदाबाद में चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने मंगलवार को अर्धसैनिक बलों के साथ फ्लैग मार्च निकाला। पुलिस आयुक्त ओमप्रकाश नरवाल के निर्देश के चलते पुलिस ने मुजेसर व संजय कॉलोनी क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर आमजन को चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा निर्भीक होकर मतदान करने के लिए जागरूक किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि फ्लैग मार्च का उद्देश्य अराजक तत्वों में भय व्याप्त करना तथा आमजन को निर्भीक होकर निष्पक्षता से अपने मत का प्रयोग करने के लिए आश्वस्त करना है। आमजन को जागरूक किया गया है कि चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखे, अगर कोई चुनावी प्रकिया में बाधा डालता है, तो पुलिस द्वारा उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। चुनाव को लेकर फरीदाबाद पुलिस ने पुख्ता बंदोबस्त कर लिए है। आमजान से अनुरोध है कि चुनाव में शांतिपूर्ण तरीके से भाग ले। पुलिस की अपील है कि किसी भी तरह की अफवाहों में जाकर आमजन में रोष ना फैलाएं और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव में भाग लें,

हिन्दुस्थान समाचार / -मनोज तोमर

   

सम्बंधित खबर