ब्यासपुर में गाय-पाहू खेल को लेकर दो परिवारों में झड़प, चार घायल 

मालदा, 03 नवंबर (हि.स.)। इंग्लिश बाजार थाना क्षेत्र के ब्यासपुर गांव में पुरानी परंपरा का पालन करते हुए काली पूजा के अगले दिन गाई-पाहू खेल का आयोजन किया गया था। जिसे लेकर विवाद फैल गया। विवाद के चलते कथित तौर पर एक ही परिवार के चार सदस्यों की धारदार हथियार से हत्या करने की कोशिश का मामला सामने आया है। फ़िलहाल सभी घायल मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाजरत है। इस घटना से इलाके में भारी तनाव है।

इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार, पिछले कुछ वर्षों से क्षेत्र में काली पूजा के अगले दिन गाई-पाहू खेल का आयोजन किया जाता है। कल शाम को भी खेल का आयोजन किया गया था। खेल को लेकर दो पड़ोसियों के बीच विवाद हो गया। गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया। रात कुछ नहीं हुआ, लेकिन रविवार सुबह एक बार फिर दो परिवारों में विवाद शुरू हो गया। इस दौरान एक परिवार के चार सदस्यों को दूसरे परिवार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमें भोला घोष (38), मंगल घोष (40), विशाल घोष (19) और शेफाली घोष (35) गंभीर रूप घायल हो गए। फिलहाल सभी मालदा मेडिकल में इलाजरत है। इधर, घटना बाद से इलाके में तनाव है। जिसे देखते हुए इंग्लिश बाजार थाने की पुलिस को इलाके में तैनात किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार

   

सम्बंधित खबर