आकाशवाणी ने शास्त्रीय संगीत शृंखला 'हर कंठ में भारत' का किया शुभारंभ

नई दिल्ली, 2 फ़रवरी (हि.स.)। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर आकाशवाणी के प्रसारण केंद्र स्थित पं. रविशंकर संगीत स्टूडियो में एक विशेष समारोह में नए रेडियो कार्यक्रम शृंखला ‘हर कंठ में भारत’ का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम को विशेष रूप से भारतीय शास्त्रीय संगीत के विविध रंगों को दिखाने के लिए तैयार किया गया है।

संस्कृति मंत्रालय और लोक सेवा प्रसारक, आकाशवाणी के संयुक्त रूप से आयोजित समारोह की औपचारिक शुरुआत सुबह 10:30 बजे हुई।संस्कृति मंत्रालय के सचिव अरुणीश चावला, प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस मौके पर आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़, संस्कृति विभाग की संयुक्त सचिव अमीता प्रसाद और दूरदर्शन की महानिदेशक कंचन प्रसाद ने भी देवी सरस्वती को पुष्पांजलि अर्पित की।

इस मौके पर अपने स्वागत भाषण में आकाशवाणी की महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौर ने इस वर्ष वसंत पंचमी के अवसर के दिव्य महत्व पर प्रकाश डाला, जो वसंत ऋतु के आगमन के साथ सरस्वती और लक्ष्मी के दुर्लभ संगम का प्रतीक है। ‘हर कंठ में भारत’ की अवधारणा और प्रसारण कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए उन्होंने आशा व्यक्त की कि यह सहयोगात्मक प्रयास फलदायी साबित होगा। इस मौके पर प्रसार भारती के सीईओ गौरव द्विवेदी ने दशकों से पूरे देश में आकाशवाणी की शानदार, ऐतिहासिक भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि इस तरह की रचनात्मक साझेदारी से नए रास्ते खुलने में मदद मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि नए रेडियो कार्यक्रम शृंखला ‘हर कंठ में भारत’ 16 फरवरी तक प्रतिदिन सुबह 9:30 बजे भारतभर के 21 स्टेशनों से एक साथ प्रसारित की जाएगी, जो प्रभावी रूप से देश के लगभग सभी हिस्सों को कवर करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनूप शर्मा

   

सम्बंधित खबर