इजराइल में रक्षामंत्री गैलेंट की बर्खास्तगी पर नेतन्याहू के खिलाफ प्रदर्शन
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
तेल अवीव, 06 नवंबर (हि.स.)। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के रक्षामंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त करने के फैसले से लोगों में भारी नाराजगी है। नागरिक सड़कों पर उतर आए और रातभर प्रदर्शन किया।
द न्यूयॉर्क टाइम्स की खबर के अनुसार, नेतन्याहू ने मंगलवार रात आश्चर्यजनक रूप से रक्षामंत्री योव गैलेंट को बर्खास्त करने की घोषणा की। नेतन्याहू ने गैलेंट के स्थान पर विदेशमंत्री काट्ज को नियुक्त किया है। उन्होंने शीर्ष स्तर पर यह फेरबदल ऐसे समय पर की जब इजराइल की सेना गाजा में हमास और लेबनान में हिज्बुल्लाह खिलाफ लड़ रही है।
बताया गया है कि गैलेंट गाजा में संघर्ष विराम समझौते पर जोर दे रहे थे, जिससे बंधकों की रिहाई सुनिश्चित हो सके। गैलेंट की बर्खास्तगी ने इजराइल में असंतोष को जन्म दे दिया है। प्रदर्शनकारियों ने तेल अवीव राजमार्ग पर यातायात अवरुद्ध कर दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद