रेणुकाजी सहित अनेक मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़ 

नाहन, 14 जनवरी (हि.स.)। मकर संक्रांति के अवसर पर क्षेत्र के मंदिरों में काफी भीड़ देखी गई। इस दौरान जहां उत्तर भारत के प्रमुख आस्था स्थल रेणुकाजी स्थित मां रेणुका, भगवान परशुराम व मां गायित्री आदि मंदिरों में काफी भीड़ जुटी। तो वहीं गिरिपार क्षेत्र के नौहराधार के गेलियो स्थित शिरगुल महाराज, देवना, बांदल, कुदावन के विजट महाराज मंदिरो में भारी भीड़ देखी गई बहराल श्रदालूओं ने पने कुल देवता की पूजा की।

परंपरा के अनुसार गिरिपार में माघो रे साजे के नाम से मनाई जाने वाली मकर सक्रांति पर लोग अपने कुल देवता को अनाज व घी आदि चढ़ाते है

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर