प. बंगाल में भाजपा नेता की हत्या के मामले में तृणमूल कांग्रेस का फरार नेता गिरफ्तार
- Admin Admin
- Nov 06, 2024
कोलकाता, 6 नवंबर (हि.स.)। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता विजय कृष्णा भूनिया की हत्या के मामले में लंबे समय से फरार चल रहे तृणमूल कांग्रेस के स्थानीय नेता नवकुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। भूनिया की हत्या पिछले साल मई में पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले के मोयना में हुई थी।
एनआईए के एक अधिकारी के अनुसार, नवकुमार मंडल को पूर्व मेदिनीपुर के गोरामहल गांव से पकड़ा गया। बुधवार को उसकी मेडिकल जांच करवाई गई, जिसके बाद उसे कोलकाता की विशेष अदालत में पेश किया गया।
इससे पहले अप्रैल में कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायमूर्ति जय सेनगुप्ता की एकल पीठ ने इस हत्या मामले की जांच एनआईए को सौंप दी थी। भूनिया मोयना में भाजपा के बूथ अध्यक्ष थे और कथित तौर पर तृणमूल कांग्रेस के पूर्व विधायक संग्राम कुमार दोलुई के करीबी लोगों ने हमला कर उनकी हत्या कर दी थी। मामले में शुरुआती जांच राज्य पुलिस के एसडीपीओ स्तर पर की जा रही थी लेकिन पुलिस की जांच में खामियों के आरोप सामने आए। आरोप था कि हत्या स्थल से बरामद बमों का उल्लेख चार्जशीट में नहीं किया गया और कई आरोपितों के नाम भी इसमें शामिल नहीं थे।
इस मामले में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग (एनसीएससी) ने भी स्वत: संज्ञान लिया था। उस समय एनसीएससी के अध्यक्ष अरुण हलदर ने मोयना का दौरा किया और आरोप लगाया कि भूनिया की हत्या राज्य सरकार की अनुसूचित जाति के लोगों की सुरक्षा में असफलता का प्रमाण है। राज्य की कुल मतदाताओं में अनुसूचित जाति की आबादी लगभग 22 प्रतिशत है, जिनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने में सरकार नाकाम रही।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर