मुरादाबाद विकास प्राधिकरण शिवालिक योजना के लिए 700 बीघा जमीन और खरीदेगा
- Admin Admin
- Oct 30, 2025
मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (हि.स.)। मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) ने 24 घंटों के दौरान किसानों से शिवालिक योजना के लिए 55 बीघा जमीन की खरीद की है। विभागीय अधिकारियों ने नवम्बर माह में 700 बीघा जमीन खरीदने की योजना तैयार की है।
एमडीए के अधिकारियों ने गुरुवार को रसूलपुर सुनवाती में ट्रैक्टर चलाकर 250 बीघा जमीन पर कब्जा किया। उन्होंने बताया कि जिले की सबसे बड़ी शिवालिक आवासीय योजना के लिए किसानों से जमीन खरीदने का क्रम जारी है। दो दिनों में किसानों से 55 बीघा जमीन खरीदी गई है।
इस मामले में एमडीए उपाध्यक्ष अनुभव सिंह का कहना है कि नवम्बर माह में 700 बीघा जमीन खरीदने की योजना है। इस पर किसानों से सार्थक बातचीत की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल



