दिल्ली से कोकीन लाकर जयपुर में बेचने वाला तस्कर गिरफ्तार

-3.40 लाख रुपये की कोकीन जब्त

जयपुर, 4 अक्टूबर (हि.स.)। ज्योति नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर दक्षिण (डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ कोकीन की तस्करी करने वाले एक तस्कर को धर-दबोचा है। जिसके पास से 16.95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकिन भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई कोकीन की बाजार कीमत तीन लाख चालीस हजार रुपये बताई गई है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत ज्योति नगर थाना पुलिस और डीएसटी दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ कोकीन की तस्करी करने वाले पुरू अवस्थी निवासी करतापुरा महेश नगर के गिरफ्तार किया है। जिसके पास से 16.95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ कोकिन भी जब्त की है। पुलिस के अनुसार जब्त की गई कोकीन की बाजार कीमत तीन लाख चालीस हजार रुपये आंकी गई है। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित तस्कर दिल्ली से यह मादक पदार्थ कोकीन लेकर आता है और नशा करने वाले व्यक्तियों और शहर में होने वाली पार्टियों में जाकर बेचता है। जो थाना इलाके में स्थित एक होटल ठहर कर तस्करी करता हैक्। जिसका लाभांश होटल संचालक गौरांग जैन और मैनेजर अजय कुमार रेगर को देता है। जिनका नामजद कर लिया गया है। वहीं आरोपित से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश

   

सम्बंधित खबर