मविआ के ईवीएम विरोध से राज्य के 14 करोड़ मतदाताओं का अपमान: बावनकुले
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
ईवीएम का विरोध बंद कर आत्मचिंतन करे विपक्ष: देवेंद्र फडणवीस
मुंबई, 27 नवंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने बुधवार को कहा कि महाविकास आघाड़ी (एमवीए) ईवीएम का विरोध कर महाराष्ट्र के 14 करोड़ मतदाताओं का अपमान कर रही है। बावनकुले ने कहा कि महाविकास आघाड़ी को ईवीएम का रोना छोड़कर आत्मचिंतन करना चाहिए।
चंद्रशेखर बावनकुले यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। बावनकुले ने कहा कि राज्य में भाजपानीत एनडीए की सरकार ने बेहतर काम किया। इसी वजह से राज्य की जनता ने अगली सरकार के लिए एनडीए को भारी बहुमत दिया है। महाविकास आघाड़ी के नेता इस पर संदेह व्यक्त कर ईवीएम को निशाना बना रहे हैं। बावनकुले ने कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें शिकस्त मिली थी, लेकिन हमने लोकसभा चुनाव में हार पर आत्मचिंतन किया, उससे सीखकर आगे बढ़े और जीत हासिल की। उन्हाेंने कहा कि लोगों ने डबल इंजन सरकार के लिए वोट किया है। उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के मतदाताओं ने महायुति सरकार की योजनाओं के लिए वोट किया है। महाविकास के लोगों ने अनर्गल बकवास करने बजाय इस पर विचार करना चाहिए कि उनके वोट क्यों कम हुए हैं।
भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि ईवीएम के संदर्भ में मंगलवार काे ही सुप्रीम काेर्ट ने इतना बड़ा निर्णय दिया है। इसके बाद भी विपक्ष अनायास ईवीएम पर हंगामा बरपा रहा है। फडनवीस ने कहा विपक्ष को ईवीएम विरोध बंद कर आत्मचिंतन करना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव