नागफनी क्षेत्र में 4.74 करोड़ रुपये की संपत्ति अतिक्रमण मुक्त
- Admin Admin
- Dec 10, 2024
मुरादाबाद, 10 दिसम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद नगर निगम और प्रवर्तन दल की टीम ने मंगलवार को थाना नागफनी क्षेत्र में 4.74 करोड़ रुपये की संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया। नगर निगम और प्रवर्तन दल की टीम ने नवाबपुरा स्थित आवासीय परिसर पर हुए अवैध अतिक्रमण को हटाया और इस परिसर को नगर निगम की संपत्ति घोषित किया।
नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि नवाबपुरा में पुरानी चौकी चुंगी के पास स्थित 470 वर्ग मीटर पर आवासीय भवन बना हुआ है। यहां मो. नसीम लंबे समय से रहते चले आ रहे थे। नगर निगम की ओर से नसीम को पूर्व में परिसर को खाली करने के लिए कई बार नोटिस भी जारी किया गया था। नोटिस प्राप्त हो जाने के बाद नसीम ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। लेकिन हाईकोर्ट ने नगर निगम का पक्ष मजबूत मानते हुए नगर निगम के पक्ष में फैसला सुनाया था।
हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जायसवाल