कठुआ पुलिस ने आई फोन सहित 40 खोए हुए एंड्रॉइड फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे
- Admin Admin
- Dec 02, 2024
कठुआ 02 दिसंबर (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने सार्वजनिक सेवाओं का विस्तार करने के उद्देश्य से लगभग 8,16,000 रुपये के 01 ऐप्पल आई फोन 11 प्रो सहित 40 एंड्रॉइड खोए हुए मोबाइल फोन बरामद किए जिसके लिए जिला कठुआ के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में गुमशुदगी की शिकायतें दर्ज की गईं थी।
एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के साथ अतिरिक्त एसपी कठुआ राहुल चारक, डीएसपी डीएआर कठुआ सुभाष चंदर और अन्य अधिकारियों ने सोमवार को उचित सत्यापन के बाद इन बरामद मोबाइल हैंडसेटों को उनके असली मालिकों को सौंप दिया। इन फोनों को आईटी अनुभाग डीपीओ कठुआ की समर्पित पेशेवर टीम द्वारा तकनीकी सहायता का उपयोग करके बरामद किया गया है। अपने लापता और खोए हुए मोबाइल फोन प्राप्त करने पर मालिकों ने कठुआ पुलिस और विशेष रूप से एसएसपी कठुआ के प्रति आभार व्यक्त किया। एसएसपी कठुआ ने बताया कि ये मोबाइल फोन जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के विभिन्न इलाकों कठुआ, जम्मू और उधमपुर जिले के साथ-साथ निकटवर्ती पंजाब और हिमाचल राज्य से भी बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 176 गुम मोबाइल बरामद किए गए हैं जिनकी कीमत लगभग 20 लाख है। किसी भी मुद्दे के बारे में कोई भी महत्वपूर्ण जानकारी स्थानीय लोग 100 या 09858034100 (पीसीआर कठुआ) नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया