भाजपा ने नाहन मेडिकल कॉलेज के स्थानांतरण का किया विरोध, हस्ताक्षर अभियान शुरू
- Admin Admin
- Mar 04, 2025

नाहन, 04 मार्च (हि.स.)। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन के डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज के नाहन से स्थानांतरण का मुद्दा फिर से गरमा गया है। भारतीय जनता पार्टी इस कॉलेज के स्थानांतरण को जनहित के खिलाफ मानते हुए इसका विरोध कर रही है। भाजपा ने इस मुद्दे पर अन्य सामाजिक संस्थाओं के साथ मिलकर अभियान छेड़ा है। इसकाे लेकर आज भाजपा ने पार्टी अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल के नेतृत्व में शहर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की। इस अभियान में शहरवासियों से अपील की गई कि वे मेडिकल कॉलेज को नाहन में ही बनाए रखने के समर्थन में हस्ताक्षर करें। साथ ही लोगों को पेम्फलेट्स भी वितरित किए गए।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने इस अवसर पर कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज शहर के विकास के लिए अत्यंत आवश्यक है और इसके भवन पर करोड़ों रुपये खर्च किए जा चुके हैं। कई नई इमारतें बन चुकी हैं, ऐसे में इसे नाहन से बाहर स्थानांतरित करना नगरवासियों के हित में नहीं है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार नाहन मेडिकल कॉलेज को शिफ्ट करने की योजना बना रही है, जो गलत है। बिंदल ने सवाल उठाते हुए कहा कि जब सरकार मंदिरों के पैसों पर नजर गड़ाए बैठी है तो नए स्थान पर मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए करोड़ों की राशि कहां से आएगी।
भाजपा ने नाहन मेडिकल कॉलेज को यथास्थिति में बनाए रखने की मांग की है और इस मुद्दे पर आगे भी संघर्ष जारी रखने की बात की है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर