
पानीपत, 5 मार्च (हि.स.)। हरियाणा के कैबिनेट मंत्री कृष्ण लाल पवांर ने मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी और भाजपा पार्षद प्रत्याशियों के लिए बुधवार चुनाव प्रचार करते हुए जगन्नाथ विहार,राजीव कालोनी व देशराज कालोनी में जनसभाएं की। कृष्ण लाल पंवार ने कहा कि हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनाव चल रहे हैं | जिसके पहले चरण में अन्य नगर निगमों के लिए मतदान हो चुका है और आने वाली नौ मार्च को पानीपत नगर निगम के लिए मतदान होना है | उन्होंने कहा कि शहर में विकास कार्यों की गति को अनवरत जारी रखने के लिए भाजपा की जीत जरूरी है क्योंकि भाजपा सरकार ही प्रदेश में सड़क, गली, नालियाँ, पार्क, स्ट्रीट लाइटें, सामुदायिक भवन, विद्यालय भवन, सार्वजानिक शौचालय सहित बहुत से विकास कार्य कर रही है।
शहर के नागरिकों को शुद्ध यमुना जल मिलेगा और जल निकासी का बेहतर प्रबंधन होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा विकास की धुरी है। इसी के दृष्टिगत हरियाणा में 1500 स्मार्ट स्कूल बनाए जाएंगे ताकि बच्चों को रोजगारपरक आधुनिक शिक्षा प्रदान की जा सके, उन्होंने पानीपत की जनता से अपील करते हुए कहा कि आने वाली 9 मार्च को भाजपा मेयर प्रत्याशी कोमल सैनी और अपने वार्ड के भाजपा पार्षद प्रत्याशी को कमल का बटन दबाकर नगर निगम में भाजपा को जीत दिलाएं ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा