कुवैत सिटी, 02 दिसंबर (हि.स.)। मैनचेस्टर जाने वाली 'गल्फ एयर' की उड़ान के कई भारतीय यात्री कुवैत हवाई अड्डे पर लगभग 20 घंटे तक फंसे रहे। भारतीय दूतावास के प्रयासों से वो सभी व अन्य यात्री आज सुबह गंतव्य के लिए रवाना हो गए।यह जानकारी कुवैत स्थित भारतीय दूतावास ने एक्स पोस्ट में दी। दूतावास ने कहा, ''आज सुबह चार बजकर 34 मिनट पर 'गल्फ एयर' के विमान ने मैनचेस्टर के लिए उड़ान भरी। उड़ान के रवाना होने तक दूतावास की टीम वहां मौजूद रही।'' बताया गया है कि बहरीन से मैनचेस्टर जाने वाली गल्फ एयर की उड़ान को तकनीकी खराबी के चलते कुवैत की ओर मोड़ दिया गया था। इसने एक दिसंबर को स्थानीय समयानुसार देररात दो बजकर पांच मिनट पर बहरीन से उड़ान भरी। विमान में कुछ खराबी आ जाने के कारण उसे सुबह चार बजकर एक मिनट पर कुवैत में उतारना पड़ा था।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकुंद