उदयपुर, 9 दिसंबर (हि.स.)। शहर की प्रतापनगर थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपित रेहान उर्फ कालिया को गिरफ्तार किया।
आरोपित के पास से एक अवैध देशी पिस्टल और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए। यह गिरफ्तारी खेमपुरा रेलवे लाइन के पास हुई, जहां पुलिस को सूचना मिली थी कि रेहान लोगों को डराकर लूटपाट की योजना बना रहा था। घटना की गंभीरता को देखते हुए जिला पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देश पर पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर कार्रवाई की। पुलिस ने रेहान को पकड़कर उसकी तलाशी ली, तो उसके पास से देशी पिस्टल और कारतूस मिले। आरोपित ने पुलिस पूछताछ में स्वीकार किया कि वह इन हथियारों का इस्तेमाल लोगों में आतंक फैलाकर लूट करने के लिए करना चाहता था। पुलिस ने आरोपी से अवैध हथियार और कारतूस जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया। मामले में खरीद-फरोख्त के संबंध में जांच जारी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता