पोंटा साहिब में 1.614 किलो ग्राम चरस के साथ शिमला निवासी गिरफ्तार

नाहन, 18 फरवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला के पोंटा साहिब में पुलिस ने 1.614 किलो ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी का नाम प्रदीप कुमार है, जो शिमला जिले के नेरवा निवासी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रदीप कुमार जो कि गांव सुदाना डाकखाना भराणु, तहसील नेरवा का निवासी है, अपने रिहायशी कमरे में चरस छुपा कर रखे हुए है। यह कमरे फारेस्ट कॉर्पोरेशन सेल डिपो तारू वाला के पास स्थित था। पुलिस ने छापेमारी कर वहां से 1.614 किलो ग्राम चरस बरामद की।

पोंटा साहिब थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। आज आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे चार दिन का पुलिस रिमांड पर भेजा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर