सिरमौर में बीएड के छात्र ने बनाया अनोखा स्टार्ट अप मॉडल
- Admin Admin
- Dec 30, 2024
नाहन, 30 दिसंबर (हि.स.)। नाहन विधानसभा क्षेत्र के तहत सरकारी माध्यमिक स्कूल सैन वाला के बी एड प्रशिक्षणार्थी आकाश नवानी ने एक अनोखा स्टार्ट अप 'एस्पाइरिंग एड्ड' शुरू किया है जो शिक्षकों और बी एड प्रशिक्षणार्थियों के लिए एक नई पहल है। यह एक वेबसाइट है जो भावी शिक्षकों को उनकी प्रोफेशनल प्रोफाइल बनाने और विभिन्न टीचिंग रिसोर्सेज तक पहुंच प्रदान करेगी।
स्कूल के प्रिंसिपल अयूब खान ने इस स्टार्ट अप के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि 'एस्पाइरिंग एड्ड' से अब भावी शिक्षक अपनी सीवी सीधे स्कूलों को भेज सकेंगे और स्कूलों में खाली पदों की जानकारी भी प्राप्त कर सकेंगे। इस पहल से शिक्षकों को रोजगार के नए अवसर प्राप्त होंगे, और स्कूल व संस्थान भी इनकी सीवी देख सकेंगे जिससे एक बेहतर कनेक्शन स्थापित होगा।
आकाश नवानी ने इस स्टार्ट अप के बारे में बताया कि यह पहल शिक्षकों के मार्गदर्शन में की गई है और इसे और बेहतर बनाने के लिए अभी कई सुधार किए जाने बाकी हैं। उनका उद्देश्य शिक्षकों को अपनी योग्यताओं और अनुभव को अधिक प्रभावी तरीके से प्रदर्शित करने का मौका देना है ताकि वे बेहतर रोजगार अवसरों का लाभ उठा सकें।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर