सोनीपत, 2 फ़रवरी (हि.स.)। दहेज
में कार नहीं दी तो नवविवाहिता को घर से निकाल दिया।
विवाहिता ने अपने पति विशाल पर
दहेज की मांग करने, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। कार की
मांग पूरी नहीं होने से ससुराल पक्ष नाराज है।
सुंदर
सांवरी निवासी विवाहिता आरती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी एक अप्रैल 2024 को बड़खालसा
निवासी विशाल के साथ हिंदू रीति-रिवाज से हुई थी।
शादी में उसके माता-पिता ने अपनी
सामर्थ्य से अधिक लगभग 8-10 लाख रुपए खर्च किए। शादी के कुछ ही दिनों बाद पति और सास
ने दहेज में अतिरिक्त पैसे, सोने के गहने और कार की मांग शुरू कर दी। उसका पति शराब
पीता है, जुआ खेलता है।
नशे की हालत में वह मारपीट करता और अप्राकृतिक संबंध बनाने
पर जोर देता है। 11 अगस्त 2024 को पति और सास ने उसे घर से धक्के मारकर निकाल दिया।
पैसे और कार लेकर ही आना। आरती ने बताया कि 6 अक्टूबर को आरोपी पक्ष उसके घर पहुंचा
और परिवार को धमकियां दी।
पीड़िता की ननद ईशिका और ननदोई अरविंद ने परिवार को जान
से मारने की धमकी दी। अरविंद ने अपने पार्लियामेंट में काम करने और ऊंची पहुंच होने
का दावा करते हुए परिवार को डराया।
पुलिस
ने पहले काउंसलिंग का प्रयास किया और एडीआर केंद्र में भेजा, लेकिन कोई समाधान नहीं
निकला। जांच के बाद पुलिस ने अब पति विशाल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
महिला थाना
प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच के दौरान सास मुकेश, ननद ईशिका और ननदोई अरविंद
पर लगाए गए आरोप निराधार पाए गए हैं। फिलहाल पुलिस आरोपी पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई
में जुटी है।
पीड़िता
के पिता का कहना है कि उन्होंने अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च करके बेटी की शादी की थी,
लेकिन दहेज लोभी पति और उसके परिवार ने उनकी बेटी की जिंदगी नर्क बना दी। वे न्याय
की मांग कर रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना