एनएच-707 पर ब्लास्टिंग से गिरे भारी पत्थर, लोगों को आने-जाने में हो रही परेशानी
- Admin Admin
- Apr 21, 2025

नाहन, 21 अप्रैल (हि.स.)। नेशनल हाईवे-707 (पांवटा से गुम्मा) पर निर्माण कार्य के दौरान लापरवाही और अनियमितताओं की खबरें पहले भी सामने आती रही हैं। अब एक बार फिर बोराड खड़ के समीप ब्लास्टिंग के चलते बड़ी संख्या में पत्थर सड़क पर गिरने का मामला सामने आया है जिससे स्थानीय लोगों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।
घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि बीती रात की गई कटिंग और ब्लास्टिंग के बाद सड़क पर बड़ी मात्रा में पत्थर बिखरे पड़े हैं। हालात इतने गंभीर हैं कि न केवल पैदल चलना मुश्किल हो गया है बल्कि ऑल्टो 800 जैसी छोटी गाड़ियों का गुजरना भी चुनौतीपूर्ण हो गया है।
स्थानीय लोगों ने इस घटना पर गहरी नाराजगी जताई है और संबंधित विभाग से अपील की है कि कटिंग व ब्लास्टिंग के दौरान सुरक्षा मानकों का सख्ती से पालन किया जाए। उन्होंने कहा कि यह मार्ग अत्यंत व्यस्त रहता है और रोजाना सैकड़ों वाहन यहां से गुजरते हैं, ऐसे में किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।
इस मामले में एसडीएम कफोटा से संपर्क करने पर आश्वासन दिया कि स्थिति का संज्ञान ले लिया गया है और समस्या के समाधान के लिए आवश्यक कदम शीघ्र उठाए जाएंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर