चक्रवर्ती सम्राट श्रीश्री 1008 कचहरी वाले बाबा का वार्षिक श्रृंगार
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
- भंडारे में भक्तों ने श्रद्धा भाव से ग्रहण किया प्रसाद
- कचहरी बाबा के दर्शन पूजन के लिए आश्रम में लगा रहा तांता
मीरजापुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। कचहरी परिसर स्थित आश्रम में चक्रवर्ती सम्राट श्रीश्री 1008 कचहरी वाले बाबा का वार्षिक श्रृंगार और पूजन सोमवार को हुआ। कुटिया परिसर में बाबा की चारपाई पुष्पों से सजाई गई। भव्य झांकी का दर्शन कर भक्त निहाल हो उठे। इसके बाद भंडारे में श्रद्धालुओं ने श्रद्धा भाव से प्रसाद ग्रहण किया।
कचहरी परिसर में जन मानस को प्रसाद ग्रहण कराने के बाद भंडारा आरंभ हुआ, जो देर रात तक चलता रहा। बाबा के भव्य स्वरूप का दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। श्रद्धालुओं ने देर रात तक प्रसाद ग्रहण किया। प्रति वर्ष शारदीय नवरात्र की पंचमी पर कचहरी वाले बाबा के वार्षिक शृंगार, पूजन व भंडारे का आयोजन किया जाता है। चक्रवर्ती सम्राट श्रीश्री 1008 कचहरी वाले बाबा की कुटिया में सुबह से ही भक्तों के आने का क्रम अनवरत जारी रहा। आश्रम में बाबा की चारपाई को पुष्पों से सजाकर उनका चित्र रखा गया था, जिसका दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा, वहीं बाबा की समाधि स्थल व मूर्ति के समक्ष भी सुबह से लेकर शाम तक भक्तों ने दर्शन-पूजन कर मंगल कामना की। आश्रम परिसर में भक्त टाट पट्टी पर बैठकर प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बनें।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा