श्रद्धालुओं को बीच सड़क पर रोककर भाजपा का सदस्य बनने बनाया जा रहा दबाव : सुशील मौर्य
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
जगदलपुर, 7 अक्टूबर (हि.स.)।शहर जिला कांग्रेस के अध्यक्ष सुशील मौर्य ने आज साेमवार काे प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भारतीय जनता पार्टी एवं उसके अनुसांगिक संगठनों के ऊपर गंभीर आरोप लगाया है। उन्हाेंने कहा कि लगातार पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिल रहे दबाव के चलते अब भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को मजबूरन धार्मिक आयोजनों, दुर्गा पंडालों का सहारा और धार्मिक स्थलों पर जाकर डेरा डालना पड़ रहा है।
उन्हाेने कहा कि लगातार यह बात निकलकर आ रही है कि भारतीय जनता पार्टी और उनके अनुसांगिक संगठनों के द्वारा दशहरे और नवरात्र में हजारों की संख्या में जो श्रद्धालु दंतेवाड़ा स्थित माई दंतेश्वरी की शक्तिपीठ में श्रद्धा भक्ति एवं उपासना के लिए सैकड़ो किलोमीटर पदयात्रा कर पहुंच रहे हैं इन पद यात्रियों श्रद्धालुओं को भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बीच सड़क पर रोका जा रहा है, और श्रृद्धालुओं को भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। उन्हें मजबूर किया जा रहा है, जो पूरी तरह अनुचित,अनैतिक और गलत है। सुशील ने कहा कि प्रशासन को तत्काल इस अनुचित कार्य को स्वतः संज्ञान में लेना चाहिए एवं जो भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस तरह से श्रद्धालुओं की भक्ति में खलल डालने और उनके रास्ते रोकने वालों पर नजर रखनी चाहिए।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश पांडे