पुलिस ने कई लोगों पर केस दर्ज करके जांच शुरू की
हिसार, 6 नवंबर (हि.स.)। जिले के अग्रोहा थाना क्षेत्र के गांव मलापुर में
अज्ञात लोगों ने किसान की चार एकड़ की नरमा की लकड़ी व बिटौड़े में आग लगा दी। किसान ने
आग लगाए जाने की शिकायत पुलिस को दी है। पुलिस ने किसान भूपेन्द्र की शिकायत पर गांव
के ही कई लोगों पर केस दर्ज किया है।
अग्रोहा पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित भूपेंद्र सिंह ने बुधवार को बताया कि
उसने अपने खेत में ढाणी बनाई हुई है और वहीं पर अपने परिवार के साथ रहता है। उसने बताया
कि उसने अपने खेत में चार एकड़ नरमा की लकड़ी व बटोड़े लगा रखे थे। आरोप है कि उसके
ताऊ के लड़के सुरेन्द्र, कुलदीप पुत्र प्रेमसिहं व विक्रम मेरे ताऊ का पोता व ताऊ की
लड़किया शंकुतला मंजू, भतेरी व सुरेन्द्र, कुलदीप की पत्नियां, सुमन, माया व मेरी मौसी
कृष्णा मेरे खेत में आए। इन आरोपियों ने उसके खेत में रखी चार एकड़ कपास की लकड़ी व
गोबर के बिटौड़े में जानबूझकर आग लगा दी।
किसान ने बताया कि इन आरोपियों ने खेत में रखी पानी लगाने की प्लास्टिक की
ट्यूब को भी काट दिया। किसान के अनुसार हमारा दोनों पक्षों का जमीनी विवाद है, जो अदालत
में चल रहा है और विचाराधीन है, फिर भी इन सभी लोगों ने मिलकर उसके खेत में रखी लकड़ियों
ब बिटोड़ा में आग लगाई है। पुलिस ने किसान भूपेंद्र सिंह की शिकायत पर उपरोक्त लोगों
पर केस दर्ज करके की जांच शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर