जियाउर्रहमान दोषी पाये गये तो निश्चित रूप से कानूनी कार्रवाई होगी : आलोक अवस्थी

लखनऊ, 5 दिसंबर (हि.स.)। संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर एक बच्चे पर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अगर आरोप सही पाये गये तो उनकी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा है कि ''दोषी पाए गए तो उन पर कार्रवाई जरूर होगी।

बर्क पर लगे आरोप को लेकर भाजपा प्रवक्ता आलोक अवस्थी ने कहा कि संभल के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर आरोप लगा है कि उनकी गाड़ी से कुचलकर एक बच्चे की मौत हुई है। बच्चे के पिता का आरोप है कि जियाउर्रहमान गाड़ी चला रहे थे। एडिशनल एसपी संभल इस विषय की जांच कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में कानून का राज है। योगी की सरकार में अगर वह दोषी पाये गये तो निश्चित रूप से उन पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बृजनंदन

   

सम्बंधित खबर