सीआरपीएफ के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को मारी गोली

श्रीनगर 12 जनवरी (हि.स.)। मध्य कश्मीर के श्रीनगर जिले में रविवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के एक जवान ने अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। अधिकारियों ने बताया कि जवान ने श्रीनगर में 161 बटालियन में अपनी सर्विस राइफल से खुद को गोली मार ली। उन्होंने कहा कि पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी

   

सम्बंधित खबर