अलवर में भाजपा कार्यालय पर हुई कार्यशाला, दाे से पांच दिसंबर तक बूथ अध्यक्ष और 11 सदस्य कमेटी का होगा निर्वाचन
- Admin Admin
- Dec 01, 2024
अलवर , 1 दिसंबर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर संगठन पर्व की द्वितीय कार्यशाला आयोजित हुई। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर उपस्थित रहे।
संभाग सह प्रभारी संजीव भारद्वाज, प्रदेश कार्यालय सह प्रभारी अनुराग जांगिड, जिला अध्यक्ष अशोक गुप्ता, विधायक रमेश खींची, पूर्व विधायक जय राम जाटव, प्रदेश प्रवक्ता पूजा कपिल, पूर्व जिला अध्यक्ष धर्मवीर शर्मा, बना राम मीणा, पूर्व मंत्री हेमसिंह भड़ाना, केजी खंडेलवाल ,दिगंबर सैनी सदस्य अभियान के जिला संयोजक हरिशंकर खंडेलवाल, अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
संगठन पर्व की कार्यशाला में गुर्जर ने बताया कि 2 से 5 दिसंबर तक बूथ अध्यक्ष एवं बूथ की 11 सदस्य कमेटी का निर्वाचन करना है। बूथ अध्यक्ष पार्टी का सक्रिय सदस्य होना चाहिए, निर्विवाद होना चाहिए, पार्टी के प्रति निष्ठावान होना चाहिए । 11 सदस्यों में तीन महिला ,एक व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख ,एक लाभार्थी प्रमुख, एक मन की बात का प्रमुख, एक मंत्री होगा। यह निर्वाचन सर्वसम्मति से बूथ पर बैठक लेकर करना है। तत्पश्चात बूथ अध्यक्ष का स्वागत करना है एवं उसके घर पर जाकर झंडा लगाना है। 5 दिसंबर के बाद मंडल अध्यक्ष का निर्वाचन होगा। कार्यशाला में जिला महामंत्री राम अवतार चौधरी,गोवर्धन सिंह सिसोदिया,शिवलाल मीणा, जिला उपाध्यक्ष विष्णु शर्मा,हरिओम कटरा, जिला मंत्री ऋषिराज शर्मा, रीता सेठी,फूलवती सोमवंशी, अनूप बाल्मीकि, जिला प्रवक्ता हुकुम फागना आदि मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनीष कुमार