सिलीगुड़ी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस ने सोमवार तड़के सुपारी से लदी एक लॉरी को जब्त किया है। वहीं, लॉरी के चालक और सहचालक को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार लोगों ने नाम हरिओम और शमशेर शाह है। दोनों उत्तर प्रदेश के रहने वाले है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, नक्सलबाड़ी अंतर्गत एशियन हाईवे-2 रोड पर स्कूलडांगी संलग्न एक लॉरी को शक के आधार पर रोक कर तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान लॉरी से भारी मात्रा में सुपारी बरामद हुई। जब सुपारी से संबंधित वैध दस्तावेज चालक को दिखाने को कहा गया तो वन नहीं दिखा पाया। जिसके बाद पुलिस टीम ने चालक और सहचालक को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सुपारी म्यांमार से दिल्ली ले जाई जा रही थी। जब्त सुपारी की अनुमानित बाजार मूल्य लाखों रुपये है। नक्सलबाड़ी थाने की पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार