दानपात्र के विवाद में युवक की गोली मारकर हत्या

मीरजापुर, 01 अक्टूबर (हि.स.)। देहात कोतवाली क्षेत्र के गुरसंडी गांव में मंगलवार को आरोपियों ने पहले युवक को लाठी-डंडों से पीटा, फिर कनपटी पर सटाकर गोली मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने लगी तो परिजन विरोध करते हुए आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करने लगे।

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मृतक श्रवण पांडेय (26) की मंगलवार की सुबह घर से 400 मीटर दूर हत्या की गई। हत्या से जुड़ा सीसीटीवी भी सामने आया है। गांव में बने एक शिव मंदिर को लेकर श्रवण और त्रिनयन दुबे के बीच तीन वर्ष से विवाद चल रहा है। सोमवार को श्रवण मंदिर गया तो दानपात्र का ताला टूटा था। इसकी फोटो खींचकर उसने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। इस बात से आरोपी नाराज हो गए। मंगलवार सुबह जैसे ही श्रवण घर से मंदिर पहुंचा। 10-12 लोगों ने उसे घेर लिया और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया और सिर में गोली मार दी।

श्रवण के पिता कृपा पांडेय ने गांव के ही त्रिनयन दुबे पर बेटे की हत्या का आरोप लगाया। श्रवण के भाई पवन पांडेय ने कहा कि आरोपी अपराधी है। उस पर गैंगस्टर लगा है। ग्रामीणों ने बताया कि मंदिर के चढ़ावे और दानपात्र के रुपये को लेकर दोनों परिवार में तीन वर्ष से विवाद चल रहा है। फोटो वायरल करने के बाद मंगलवार काे विवाद हुआ और उसकी हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने परिजन व ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

लापरवाही बरतने पर नौ पुलिसकर्मी निलंबित

पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने घटना को गम्भीरता पूर्वक लेते हुए लापरवाही बरतने पर देहात कोतवाली के दरोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों को तत्काल निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के आदेश भी दिए हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा

   

सम्बंधित खबर