सोनीपत, 2 दिसंबर (हि.स.)। हाना
में रविवार की रात को हुए सड़क हादसे में चचेरे भाइयों की मौत हो गई। दोनों युवक जींद
के सफीदों से आते समय उनकी कार को अन्य वाहन ने टक्कर मारी जिससे कार डिवाइडर से टकरा
गई, दोनों युवक घायल हो गए। परिजनों ने घायलों को खानपुर पीजीआई पहुंचाया, जहां चिकित्सकों
ने उनको मृत घोषित कर दिया। गोहाना पुलिस से अज्ञात वाहन चालक पर केस दर्ज किया है।
दिल्ली
पुलिस के जवान रमेश कुमार ने गोहाना सिटी थाना में दी शिकायत में कहा कि वह गांव खेड़ी
दमकन का रहने वाला है। उसके बेटे सुमित (24) व भतीजे सचिन (26) की जींद के सफीदों में
चश्मे की दुकान है। दोनों चचेरे भाई रविवार को कार में सफीदों गए थे। वह रविवार देर
शाम सफीदों से घर आते समय उनकी कार जींद रोड पर जलेबी चौक के निकट किसी वाहन की टक्कर
के बाद डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों भाई बुरी तरह से घायल हो गए।
रमेश
कुमार ने बताया कि हादसे की सूचना के बाद वे मौके पर पहुंचे तो सुमित व सचिन कार में
फंसे हुए थे। दोनों को खानपुर बीपीएस मेडिकल कॉलेज अस्पताल में लेकर पहुंचे। डॉक्टरों
ने जांच के बाद उनको मृत घोषित कर दिया। दो चचेरे भाइयों की मौत से परिवार में मातम
छाया हुआ है। सोमवार को दोनों के शवों को पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया
गया।
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना