मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने नर्मदा की पैदल परिक्रमा की, श्रद्धालुओं से किया संवाद

• नर्मदा जिले के रामपुरा घाट पर नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना की

राजपीपला, 8 अप्रैल (हि.स.)। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने चैत्र मास में चल रही माँ नर्मदा की पंचकोशी पवित्र परिक्रमा के अवसर पर मंगलवार को प्रातः नर्मदा जिले के नांदोद तहसील के रामपुरा घाट पहुंचकर नर्मदा मैया की पूजा-अर्चना की। साथ ही मां रेवा से गुजरात एवं देश के सभी नागरिकों की सुख, शांति एवं समृद्धि तथा विश्व कल्याण की प्रार्थना की। उन्होंने नर्मदा मैया के प्राकृतिक सौंदर्य को निहारा और नर्मदा मैया के दर्शन किए।

मुख्यमंत्री ने रामपुरा घाट पर गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड और नर्मदा जिला प्रशासन द्वारा परिक्रमार्थियों के लिए स्थापित सुविधाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के राहत कैम्प, सखी मंडल की बहनों के स्टॉल, परिक्रमा रुट पर लगाए गए सीसीटीवी कंट्रोल रूम आदि का निरीक्षण किया तथा स्थापित की गयी सुविधाओं पर संतोष व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि नर्मदा के अवतरण और यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता के कारण नर्मदा का पानी आज गुजरात के कच्छ तक पहुंच गया है, जिससे नागरिकों की प्यास बुझाने के साथ पानी की किल्लत दूर हुई है और गुजरात हरियाला बना है। मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने रामपुरा घाट से श्री रणछोड़रायजी मंदिर पहुँच दर्शन कर धन्यता का अनुभव किया। उन्होंने मंदिर परिसर में देश भर के विभिन्न प्रांतों से आए परिक्रमार्थियों से संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री ने परिक्रमार्थियों से बातचीत में कहा कि पिछले कई वर्षों से अनेक श्रद्धालु पवित्र माँ नर्मदा की पंचकोशी परिक्रमा पैदल करते आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार भी आपकी आस्था, हमारी व्यवस्था के मंत्र के साथ आगे बढ़ रही है। राज्य सरकार की मंशा पंचकोशी परिक्रमा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्थायी रूप से सुविधाएं स्थापित करना है। महाराष्ट्र से आए परिक्रमार्थी ऋषिकेश ओझा ने मुख्यमंत्री को माँ नर्मदा की परिक्रमा के महत्व को दर्शाती हिन्दी पुस्तक अर्पित की तथा परिक्रमार्थियों के लिए स्थापित की गई सुविधाओं की सराहना की।

रणछोड़रायजी मंदिर में इस संवाद कार्यक्रम में नर्मदा जिला कलेक्टर एसके मोदी ने मुख्यमंत्री को शॉल और मां नर्मदा की प्रतिमा अर्पित की। गुजरात पवित्र यात्राधाम विकास बोर्ड के सेक्रेटरी रमेश मेरजा ने मुख्यमंत्री को श्रीफल और माताजी की एक चुंदरी अर्पित की। मुख्यमंत्री की इस समग्र मुलाक़ात के दौरान नर्मदा जिला पंचायत अध्यक्ष भीमसिंह तड़वी, भरूच के सांसद मनसुखभाई वसावा, छोटा उदेपुर के सांसद जशुभाई राठवा, नांदोद के विधायक डॉ. दर्शनाबेन देशमुख, जिले के अग्रणी नीलकुमार राव, मुख्यमंत्री के ओएसडी अतुल गोर, जिला विकास अधिकारी अंकित पन्नू, पुलिस अधीक्षक प्रशांत सुंबे, जिला प्रशासन के कार्यान्वयन अधिकारी तथा स्थानीय अग्रणी एवं परिक्रमार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिनोद पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर