समाजशास्त्र विभाग में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता, 18 प्रतिभागियों ने रखे विचार

समाजशास्त्र विभाग में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता, 18 प्रतिभागियों ने रखे विचार*समाजशास्त्र विभाग में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता, 18 प्रतिभागियों ने रखे विचार*समाजशास्त्र विभाग में आयोजित हुई भाषण प्रतियोगिता, 18 प्रतिभागियों ने रखे विचार*

गोरखपुर, 07 अक्टूबर (हि.स.)। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के समाजशास्त्र विभाग में ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर आधारित भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें समाजशास्त्र विषय के स्नातक तथा परास्नातक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 13 छात्राओं सहित कुल 18 प्रतिभागियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग द्विवेदी ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों ने भविष्य के भारत की संकल्पना को रेखांकित किया। कहा कि, इस तरह के कार्यक्रमों से विद्यार्थियों की रचनात्मकता में वृद्धि होती है। प्रतियोगिता में समाजशास्त्र विभाग की प्रो. अंजू, बापू पीजी कॉलेज पीपीगंज के डॉ. राकेश प्रताप सिंह तथा हिंदी विभाग के सहायक आचार्य डॉ. अभिषेक शुक्ला ने निर्णायक की भूमिका निभाई। निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. अभिषेक शुक्ला ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से यह अनुभव हुआ कि समाजशास्त्र विषय के बेहतरीन शिक्षकों के निर्देशन में विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। यहां के विद्यार्थियों में सम्भावनाएं बहुत अधिक है। कार्यक्रम का संचालन समाजशास्त्र विभाग के दीपेंद्र मोहन सिंह ने तथा धन्यवाद ज्ञापन श्रीप्रकाश प्रियदर्शी ने किया। इस अवसर पर प्रो. संगीता पाण्डेय, प्रो. सुभी धुसिया, डॉ. पवन कुमार, डॉ. मनीष कुमार पांडेय सहित बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे।

--बीए तृतीय सेमेस्टर के प्रशांत राय रहे अव्वल

भाषण प्रतियोगिता के बाद विजयी प्रतिभागियों के नाम की घोषणा करते हुए उन्हें सम्मानित किया गया। प्रथम स्थान पर बीए तृतीय सेमेस्टर के प्रशांत राय और द्वितीय स्थान पर बीए पंचम सेमेस्टर की प्रतिमा चौरसिया रहीं। तृतीय स्थान संयुक्त रूप से मौसम कुशवाहा तथा मानसी गुप्ता को मिला।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय

   

सम्बंधित खबर