पेंशनरों ने एरियर मिलने पर जताया आभार, फैमिली पेंशनरों को लाभ दिलाने की मांग उठी

नाहन, 12 अप्रैल (हि.स.)। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड पेंशनर कल्याण संघ की शुक्रवार को नाहन में आयोजित की गई जिसमें पेंशनरों की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में जिला भर से पेंशनर प्रतिनिधि पहुंचे और सरकार एवं बोर्ड प्रबंधन का उन पेंशनरों को एरियर प्रदान करने के लिए आभार व्यक्त किया जिनकी आयु 60 वर्ष से अधिक है।

संघ के अध्यक्ष शमशेर ठाकुर ने जानकारी दी कि एरियर प्राप्त करने के लिए संघ ने लंबे समय से संघर्ष किया जिसके अब सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि यह संघ की एक बड़ी जीत है, लेकिन इसके साथ ही उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि अभी तक फैमिली पेंशनरों को कोई वित्तीय लाभ नहीं मिल पाया है।

शमशेर ठाकुर ने सरकार से आग्रह किया कि फैमिली पेंशनर भी काफी समय से वित्तीय लाभ से वंचित हैं और आर्थिक रूप से परेशान हैं। ऐसे में उन्हें शीघ्र लंबित लाभ प्रदान किए जाएं ताकि उन्हें भी राहत मिल सके।

संघ ने इस मुद्दे पर संघर्ष जारी रखने की बात कही और कहा कि जब तक सभी पेंशनरों को न्याय नहीं मिलता तब तक यह आंदोलन चलता रहेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर