पैरा  धावक वीरेंदर सिंह के गांव पहुंचने पर ढोल नगाड़ों से हुआ स्वागत 

नाहन, 10 फ़रवरी (हि.स.)। सिरमौर जिला के पर धावक वीरेंदर सिंह जोकि शारजाह में हुई मास्टर्स खेलों से 1 स्वर्ण व 2 रजत पदक जीतकर लाए हैं, आज उनका अपने गांव लगनु पहुंचने पर महिला मंडलों व ग्रामीणों ने ढोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया। क्षेत्र के लोगो ने बताया कि वीरेंद्र ने हमारा नहीं बल्कि पुरे देश का नाम रौशन किया है। ग्रामीणों ने इस अवसर पर आयुष विभाग का भी शुक्रिया ऐडा किया जिनके कारण वो इस क्षेत्र में स्वास्थय सेवाएं भी दे रहे हैं। साथ ही अन्य युवाओं को खेलों से जुड़ने का संदेश भी देते हैं व उनका मार्गदर्शन भी करते हैं।

धावक वीरेंद्र ने इस अवसर पर बताया कि इस सफलता का श्रेय माता पिता व देवता महासू को जाता है जिनके आशीर्वाद से वो सफल होकर लोटे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर