शिलाई में नशीली दवाइयों के साथ युवक गिरफ्तार

नाहन, 2 फ़रवरी (हि.स.)। जिला सिरमौर के शिलाई थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नशीली दवाइयों के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सोहन लाल (41 वर्ष), पुत्र केदार सिंह, निवासी गांव धारवा, डाकघर झकांडो तहसील शिलाई जिला सिरमौर के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपी को द्राबिल के पास से पकड़ा और उसके कब्जे से नशीली दवाइयों की चार शीशियां बरामद कीं। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी संदिग्ध गतिविधियों में लिप्त है, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई।

आरोपी के खिलाफ शिलाई थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि ये दवाइयां आरोपी ने कहां से खरीदीं और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था।

पुलिस का कहना है कि नशे के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और इस तरह के मामलों में शामिल अन्य लोगों की भी जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों से भी नशे के खिलाफ जागरूक रहने और पुलिस को जानकारी देने की अपील की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर

   

सम्बंधित खबर