पैदल चाल में साधना ने सभी को पछाड़ा, रस्साकशी में शिक्षिकाओं ने दिखाया दमखम
- Admin Admin
- Nov 09, 2024
-- मुक्त विश्वविद्यालय में स्थापना दिवस पर खेलकूद समारोह आयोजित
प्रयागराज, 09 नवम्बर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के 27वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में खेलकूद प्रतियोगिता में अनेक खेलों का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ विश्वविद्यालय के कुलपति आचार्य सत्यकाम ने हरी झंडी दिखाकर किया।
इस अवसर पर पुरुष एवं महिला वर्ग में 100 मीटर एवं 200 मीटर दौड़, चम्मच दौड़, 400 मीटर दौड़, पुरुष एवं महिला संवर्ग में पैदल चाल तथा पुरुष एवं महिला दोनों संवर्ग में अलग-अलग रस्साकशी का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल ने विजेताओं के नाम घोषित किए। जिनमें पैदल चाल महिला संवर्ग में डॉ0 साधना श्रीवास्तव प्रथम, डॉ0 सोहनी देवी द्वितीय तथा डॉ0 नीता मिश्रा तृतीय स्थान पर रहीं। 100 मीटर दौड़ पुरुष संवर्ग में राम प्रवेश यादव प्रथम, डॉ0 योगेश कुमार यादव द्वितीय तथा डॉ0 राघवेंद्र सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 100 मीटर दौड़ महिला संवर्ग में डॉ नीता मिश्रा प्रथम, डॉ कामना यादव द्वितीय तथा कौमुदी शुक्ला तृतीय स्थान पर रहीं।
इसी प्रकार 200 मी. दौड़ में डॉ अनुज सिंह प्रथम, डॉ योगेश कुमार यादव द्वितीय एवं प्रोफेसर संजय कुमार सिंह तृतीय स्थान पर रहे। महिला संवर्ग में डॉ नीता मिश्रा प्रथम तथा डॉ कामना यादव द्वितीय स्थान पर रही। चम्मच दौड़ में विश्वविद्यालय के शिक्षक वर्ग के प्रतिभागियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमें प्रोफेसर ए.के. मलिक प्रथम, प्रोफेसर एस कुमार द्वितीय तथा डॉ गोपाल कृष्ण सिंह तृतीय स्थान पर रहे। 400 मीटर दौड़ में ईश्वर नाथ विश्वकर्मा प्रथम, डॉ राघवेंद्र सिंह द्वितीय तथा डॉ अनुज सिंह तृतीय स्थान पर रहे। पैदल चाल में राजेश पाठक प्रथम, डॉ सुभाष पाल द्वितीय तथा डॉ0 योगेश कुमार यादव तृतीय स्थान पर रहे।
खेलकूद प्रतियोगिता का आकर्षण रस्साकशी का रहा। जिसमें अंततः प्रोफेसर एस कुमार की टीम विजेता रही। इसी तरह रस्साकशी महिला संवर्ग प्रतियोगिता में डॉ0 सुमन सिंह, डॉ0 सफीना, रूबी, डॉ0 सुषमा सिंह, डॉ0 कौमुदी शुक्ला की टीम विजेता रही। आयोजन समिति के संयोजक डॉ0 त्रिविक्रम तिवारी ने संचालन किया। कार्यक्रम में कुलपति ने सभी का उत्साहवर्धन किया तथा विजेता प्रतिभागियों को शुभकामना दी। आयोजन समिति के सह संयोजक डॉ सुरेंद्र कुमार ने प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र