नियुक्ति पत्र वितरण: 14 ग्राम पंचायत अधिकारियों को मिला नया दायित्व
- Admin Admin
- Dec 05, 2024
जनप्रतिनिधियों ने की उज्जवल भविष्य की कामना
मीरजापुर, 5 दिसंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग, लखनऊ द्वारा निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रिया के तहत चयनित 22 ग्राम पंचायत अधिकारियों में से 14 को गुरुवार को जिला पंचायत सभागार में गुरुवार को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मीरजापुर के विधायक रत्नाकर मिश्र, रमाशंकर सिंह पटेल, सुचिस्मिता मौर्या, रिंकी कोल, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कनौजिया, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और मुख्य विकास अधिकारी विशाल कुमार ने नियुक्ति पत्र सौंपे।
जिलाधिकारी और जनप्रतिनिधियों ने नियुक्त अधिकारियों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि चयनित अधिकारी पूरी मेहनत और लगन के साथ कार्य करें और सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाने में योगदान दें।
इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा