पंजाब पुलिस ने छह किलो हेरोइन समेत दो पकड़े

पंजाब पुलिस द्वारा पकड़े गए नशा तस्कर


-गिरफ्तार आरोपी पाकिस्तानी तस्करों के संपर्क में थेचंडीगढ़, 30 मार्च । पंजाब की तरनतारन पुलिस ने छह किलो हेरोइन सहित दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस टीमों ने नशीले पदार्थों की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही उनकी स्विफ्ट कार को भी जब्त कर लिया है।

पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान हरदीप सिंह उर्फ़ दीप और हरजीत सिंह, दोनों निवासी गांव ठट्ठी सोहल, तरनतारन के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए आरोपी पाकिस्तान-आधारित तस्कर बिल्ला और शाह के सीधे संपर्क में थे, जो सीमा पार से नशे की खेपें भेज रहे थे। उन्होंने बताया कि जांच में यह भी सामने आया है कि ये खेपें ड्रोन की मदद से भेजी जा रही थीं।

डीजीपी ने बताया कि इस मामले में आगे की कड़ियों को जोड़ने के लिए जांच जारी है।

डिप्टी इंस्पेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीआईजी) हरमनबीर सिंह गिल ने कहा कि सप्लायरों, डीलरों और खरीदारों के पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने के साथ-साथ गिरफ्तार आरोपियों द्वारा अब तक प्राप्त किए गए नशीले पदार्थों की कुल मात्रा का भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तरनतारन, अभिमन्यु राणा ने बताया कि आरोपी हरदीप और हरजीत के नशीले पदार्थों की तस्करी में शामिल होने की पुख्ता सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई। तरनतारन पुलिस ने एक विशेष ऑपरेशन चलाकर उक्त आरोपियों को तरनतारन के गांव भूसे के क्षेत्र से गिरफ्तार कर नशीले पदार्थ बरामद किए।

---------------

   

सम्बंधित खबर