तलवंडी साबो बैसाखी मेले में करंट से सिरसा के श्रद्धालु की मौत, दो की हालत गंभीर
- Neha Gupta
- Apr 13, 2025

चंडीगढ़, 13 अप्रैल । पंजाब के तख्त दमदमा साहिब, तलवंडी साबो में रविवार को बैसाखी जोड़ मेले के दौरान तख्त साहिब के सामने स्थापित छतरी के खंभे में करंट आने से तीन श्रद्धालु चपेट में आ गए। डॉक्टरों ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। मेले में लोहे के खंभों पर पंखे लगाए गए थे। इसी दौरान एक खंभे में अचानक करंट आ गया। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। तीनों घायलों को तुरंत सिविल अस्पताल तलवंडी साबो पहुंचाया गया।
अस्पताल में डॉक्टर जगरूप सिंह की देखरेख में उनका इलाज शुरू किया गया। डॉक्टरों ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा जिले के सुरतिया गांव के रहने वाले भिंदर सिंह के रूप में हुई है। घायलों में संगरूर जिले के जखेपल गांव के सतपाल सिंह और कुलवीर सिंह शामिल हैं। दोनों का इलाज सिविल अस्पताल में जारी है।
---------------