उप्र में नवम्बर माह के आईजीआरएस निस्तारण में प्रयागराज प्रथम
- Admin Admin
- Dec 04, 2024
प्रयागराज,04 दिसम्बर (हि.स.)। जन समस्याओं की त्वरित एवं समयबद्ध और गुणवत्ता पूर्व निस्तारण मामले में बीते नवम्बर माह में प्रयागराज जनपद उत्तर प्रदेश में पहले स्थान आया है। यह जानकारी बुधवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज तरुण गाबा ने दी।
उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनता की समस्याओं का त्वरित, समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण एवं समाधान के लिए एकीकृत शिकायत प्रणाली आईजीआरएस पोर्टल का संचालन कर रही है। जिसे लेकर लगातार प्रयास जारी है।
अभियान के तहत नवम्बर 2024 में आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त जनता की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए प्राप्त आवेदनों को त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का प्रयास किया। इस प्रयास में प्रयागराज ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इतना ही नहीं प्रयागराज कमिश्नरेट के 38 थाने भी संयुक्त रूप से प्रथम स्थान प्राप्त किये हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल