हिसार, 22 जनवरी (हि.स.)। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स
कंट्रोल ब्यूरो की स्पेशल टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए पौने दो साल से फरार चल
रहे 10 हजार रुपए के इनामी नशा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान जिले के
रायपुर गांव निवासी रोहताश के रूप में हुई है।
एनसीबी प्रमुख ओपी सिंह के नेतृत्व में चलाए जा
रहे विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। डीआईजी सिमरदीप सिंह और एसपी मोहित हांडा
व पंखुरी कुमार के निर्देशन में एनसीबी की स्पेशल स्टाफ वन टीम ने यह सफलता हासिल की।
पुलिस के अनुसार 18 मई 2023 को एनसीबी यूनिट हिसार ने 20.800 किलो गांजा तस्करी के
मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में पता चला कि उन्होंने यह गांजा
रोहताश से खरीदा था। इसके बाद से पुलिस रोहताश की तलाश कर रही थी। लंबे समय तक फरार
रहने पर पुलिस ने उस पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। पुलिस प्रवक्ता के
अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और इस दौरान अन्य महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना
है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर