अस्ताचलगामी सूर्य को दिया गया अर्घ्य, दामोदर तट पर उमड़ा आस्था का जन सैलाब
- Admin Admin
- Nov 07, 2024
रामगढ़, 7 नवंबर (हि.स.)। आस्था के महापर्व छठ को लेकर व्रतियों का जन सैलाब दामोदर नदी तट पर उमड़ा है। भक्ति में डूबे व्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। रामगढ़ शहर के दामोदर नदी घाट, बिजोलिया तालाब अन्य जलाशयों के पास व्रतियों ने भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया।
थाना चौक पूजा कमेटी के द्वारा बेहद आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी। साथ ही व्रतियों की सुविधा के लिए घाट पर चेंजिंग रूम और रोशनी के भी पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
सादगी, संयम, संकल्प और समर्पण का प्रतीक यह महापर्व हर किसी के जीवन में सुख-समृद्धि और सौभाग्य लेकर आए। किसी कामना के साथ श्रद्धालुओं के बीच समाजसेवियों ने फल और प्रसाद का भी वितरण किया। शहर के सभी गलियों की सफाई की गई और वहां बेहद आकर्षक विद्युत सज्जा की गई। व्रतियों को कहीं दिक्कत ना हो इसका पूरा ख्याल समाजसेवियों और पूजा कमेटी के लोगों ने रखा।
तीन दिन से भूखे छठ व्रतियों ने पहले दिन अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया है। शुक्रवार की सुबह उदयीमान सूर्य को अर्ध अर्पित कर यह व्रत पूरा होगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश