पोर्नोग्राफी का डर दिखाकर शातिरों ने ठग लिए 36 लाख

मंडी, 07 अक्टूबर (हि.स.)। साइबर ठगों का खेल जारी है और इसके लिए शातिर नए नए तरीके अपना रहे हैं। साइबर थाना मंडी में सोमवार को दर्ज एक एफआईआर के अनुसार पोर्नोग्राफी व गैरकानूनी गतिविधियों में मोबाइल फोन का नंबर शामिल होने का डर दिखाकर इस शातिरों ने एक व्यक्ति से 36 लाख 50 हजार रुपए ठग लिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीआईडी अपराध शाखा मध्य जोन मंडी मनमोहन सिंह ने बताया कि शिकायतकर्ता के अनुसार उसे एक अनजान नंबर से फोन आया और कहा कि आपका मोबाइल फोन पोर्नोग्राफी तथा गैरकानूनी गतिविधियों में शामिल पाया गया है। उसे बताया गया कि इसमें उसके खिलाफ मुंबई में 17 एफआईआर दर्ज है। यही नहीं शातिरों ने शिकायतकर्ता को जेट एयरवेज के संस्थापक नरेश गोयल से संबंधित कागजात भेजे जिसमें शिकायतकर्ता के नाम पर केनरा बैंक में संदिग्ध खाता तथा फर्जी बैंक विवरणी व फर्जी एटीएम कार्ड इत्यादि होने के बारे में बताया गया।

इसके बाद साइबर ठगों ने शिकायतकर्ता को सुप्रीम कोर्ट, रिजर्ब बैंक आफ इंडिया के नाम पर फर्जी आदेश भी भेजे तथा कहा कि वह एक लिखित इकरारनामा लिख कर भेजे। साथ ही यह भी हिदायत दी कि जांच के पूरा होने तक वह किसी से भी इस बारे में बात नहीं करेगा। उसे फोन काल कट न करने तथा फोन पर लगातार उपलब्ध रहने के लिए भी कहा गया। इसके बाद साइबर ठगों ने अपने का आईपीएस बताकर शिकायतकर्ता को उपरोक्त केस में सारे फंड सरेंडर करने के लिए कहा और ठगों द्वारा बताए गए खातों में शिकायतकर्ता ने 3 ट्रांजेक्शन के माध्यम से 36 लाख 50 हजार रुपए भेज दिए। शिकायतकर्ता को जब तीन दिन बाद भी यह पैसे वापस नहीं मिले तो उसने उनके नंबरों पर संपर्क करना चाहा मगर उसे कोई जवाब नहीं मिला। तब उसे अहसास हुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन सिंह ने कहा कि मामला दर्ज करके ठगों की धरपकड़ की कार्रवाई शुरू की गई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि अनजान फोन नंबरों को न तो उठाएं और कोई पुलिस या किसी और तरीके से धमकाएं तो डरें नहीं, किसी को पैसा न भेजें व सीधे साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 या मंडी साइबर पुलिस थाना में 226900 नंबर पर फोन करके सूचना दें। मेल पर भी सूचना दी जा सकती है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मुरारी शर्मा

   

सम्बंधित खबर