रोबो रेस और रोबो वॉर प्रतियोगिताएं प्रौद्योगिकीविदों की अगली पीढ़ी की रचनात्मकता को प्रदर्शित करेगी : डा. रोहित गर्ग

मुरादाबाद, 11 नवम्बर (हि.स.)। मुरादाबाद इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी में सोमवार को टेक क्लब द्वारा रोबो रेस और रोबो वॉर प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। संस्थान के निदेशक डॉ रोहित गर्ग ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजनों से छात्रों को अपने क्षमता का प्रदर्शन करने का मंच प्राप्त होता है, यह आयोजन प्रौद्योगिकीविदों की अगली पीढ़ी की सरलता और रचनात्मकता को प्रदर्शित करेगा।

रोबो रेस और रोबो वॉर दोनों प्रतियोगिताएं एमआईटी के फाइट एरीना में आयोजित की गई। इसमें कॉलेज के बीटेक प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं चतुर्थ सेमेस्टर के छात्रों ने इसमें प्रतिभाग किया। छात्रों ने रोबो रेस और रोबो वॉर में विभिन्न प्रकार के रोबोट्स एवम् वर्किंग रोबोट्स का भी प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में 70 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।

टेक क्लब संयोजिका रुचि वार्ष्णेय ने बताया कि यह प्रतियोगिता जोनल प्रतियोगिताओं के लिए प्री-क्वालीफायर है। विजेताओं को प्रतिष्ठित एकेटीयू जोनल में भाग लेने का मौका मिलेगा।

हिन्दुस्थान समाचार / निमित कुमार जयसवाल

   

सम्बंधित खबर