खड़गपुर मंडल में वाणिज्य विभाग का व्यापक सुरक्षा–स्वच्छता अभियान

ट्रेनों में स्वच्छता जांच के दौरान निरीक्षणट्रेनों में स्वच्छता जांच के दौरान निरीक्षणट्रेनों में स्वच्छता जांच के दौरान निरीक्षण

खड़गपुर, 25 नवंबर (हि. स.)। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर मंडल के वाणिज्य विभाग ने यात्रियों को सुरक्षित, स्वच्छ और बेहतर यात्रा वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से विभिन्न लंबी दूरी की ट्रेनों में व्यापक सुरक्षा एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया। यह अभियान हावड़ा–खड़गपुर, खड़गपुर–बालेश्वर तथा बालेश्वर–भद्रक खंडों में संचालित किया गया।

अभियान के दौरान वाणिज्य निरीक्षकों ने 18045, 12841, 12842, 22818 सहित कई प्रमुख ट्रेनों में ऑनबोर्ड निरीक्षण किया। निरीक्षण के साथ-साथ कर्मचारियों के लिए ‘संवाद सत्र’ भी आयोजित किए गए, जिनमें ओबीएचएस स्टाफ, पैंट्री कार कर्मचारियों और सुपरवाइज़र्स को स्वच्छता एवं सुरक्षा संबंधी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर परामर्श दिया गया।

अभियान के मुख्य फोकस बिंदु रहे- कोचों और पैंट्री कार में स्वच्छता बनाए रखना, कचरे का उचित पृथक्करण और सुरक्षित निपटान, पटरियों पर कचरा फेंकने पर पूर्ण रोक, हाउसकीपिंग एवं कैटरिंग टीमों के बीच बेहतर समन्वय, यात्रियों को गुणवत्तापूर्ण सेवायें सुनिश्चित करना।

अभियान के दौरान कर्मचारियों को “जीरो गार्बेज डिस्पोजल ऑन ट्रैक्स” लक्ष्य का सख्ती से पालन करने तथा कचरा केवल निर्धारित बैग/कंटेनर में ही जमा करने के निर्देश दिए गए। ऑनबोर्ड स्टाफ ने सक्रिय भागीदारी दिखाते हुए सभी दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।

खड़गपुर मंडल ने कहा कि वह यात्रियों की सुरक्षा, स्वच्छता और सतत परिवहन के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत करते हुए भविष्य में भी ऐसे जागरूकता कार्यक्रम जारी रखेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता

   

सम्बंधित खबर