सकीना इत्तू ने जीएमसी कठुआ का दौरा किया, बीएचएमएस के पहले बैच के प्रवेश समारोह की अध्यक्षता की
- Admin Admin
- Jan 21, 2025
कठुआ 21 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, समाज कल्याण एवं शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने सरकारी मेडिकल कॉलेज कठुआ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बैचलर्स ऑफ होम्योपैथिक मेडिसिन एंड सर्जरी के छात्रों के पहले बैच के प्रवेश समारोह की अध्यक्षता की।
इस अवसर पर कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण, प्रिंसिपल सरकारी मेडिकल कॉलेज कठुआ डॉ. सुरिंदर के. अत्री, रजिस्ट्रार जेएंडके होम्योपैथी बोर्ड और नोडल अधिकारी सरकारी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज कठुआ डॉ. बी.आर. डब, विभिन्न विशेषज्ञताओं के प्रमुख, चिकित्सा पेशेवर, वरिष्ठ अधिकारी और बड़ी संख्या में छात्र भी उपस्थित थे।
इस अवसर पर एक बड़ी सभा को संबोधित करते हुए सकीना इत्तू ने बीएचएमएस के 63 छात्रों के पहले बैच और वहां मौजूद उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह संस्थान स्थानीय आबादी की सेवा करने के लिए सक्षम चिकित्सा संकायों का निर्माण करने में और जम्मू-कश्मीर में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने में मदद करेगा।
मंत्री ने इस बात पर प्रकाश डाला कि यह उत्तर भारत का पहला सरकारी होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज है। डॉक्टरों का पेशा एक महान पेशा है क्योंकि इसका उद्देश्य बीमार लोगों की सेवा करना है।
इस अवसर पर बोलते हुए कठुआ के विधायक डॉ. भारत भूषण ने कठुआ में होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज की स्थापना के लिए कड़ी मेहनत करने वाले छात्रों और एजेंसियों को बधाई दी।
राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सुरिंदर के. अत्री ने अपने स्वागत भाषण में कठुआ में राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज शुरू करने के लिए मंत्री के पूरे दिल से किए गए प्रयासों के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 30 बिस्तरों वाला होम्योपैथी अस्पताल पहले से ही काम कर रहा है और चिकित्सा सुविधाओं के मामले में कठुआ के लोगों को सुविधा प्रदान कर रहा है।
जेएंडके होम्योपैथी बोर्ड के रजिस्ट्रार और राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज कठुआ के नोडल अधिकारी डॉ. बी.आर. डब ने इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में केंद्र शासित प्रदेश में 600 होम्योपैथी डॉक्टर पंजीकृत हैं और लोगों की सेवा कर रहे हैं।
इस अवसर पर, बीएचएमएस के पहले बैच के छात्रों को समर्पण और जोश के साथ ईमानदारी से मरीजों के कल्याण के लिए काम करने की शपथ भी दिलाई गई। एप्रन समारोह भी आयोजित किया गया जिसमें मंत्री ने छात्रों को सफेद एप्रन पहनाया।
बाद में मंत्री ने जीएमसी कठुआ के वरिष्ठ/कनिश्ठ रेजिडेंट के लिए छात्रावास का उद्घाटन किया। उन्होंने जीएमसी कठुआ में अग्निशमन प्रणाली के एसटीआईसी का भी उद्घाटन किया। मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को सरकार की ओर से पूर्ण समर्थन का आष्वासन दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / मोनिका रानी