सर्प दंश से किसान की मौत

हाथरस, 15 मार्च (हि.स.)। मुरसान कोतवाली क्षेत्र के गांव सैनपुर में किसान हरिओम (40) पुत्र हुकुम सिंह की सर्पदंश से मौत हो गई। किसान अपने खेत में काम कर रहा था तभी सांप ने पैर की अंगुली में डंस लिया।

सांप के काटने के बाद किसान हरिओम तुरंत अपने घर भाग कर पहुंचा और परिवार को जानकारी दी। परिवार के लोग उसे निजी चिकित्सक के पास ले गए। वहां से उसे बायगीर(झाड़फूक करने वाला) के पास भी ले जाया गया। दोनों जगह इलाज में सफलता न मिलने पर जिला अस्पताल ले जाया गया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने किसान काे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

थाना पुलिस ने बताया कि एक किसान की सर्प दंश से माैत का मामला प्रकाश में आया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के तीन बच्चे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना

   

सम्बंधित खबर