मानकों का प्रयोग मानव जीवन में अत्यंत उपयोगी है : हेमा मालिनी
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
-भारतीय मानक ब्यूरो ने निधिवन सरोवर पोर्टिको होटल में किया स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन
मथुरा, 07 अक्टूबर (हि.स.)। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा नोएडा की ओर से वृंदावन निधिवन सरोवर पोर्टिको होटल में स्टेकहोल्डर्स कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया।
विश्व मानक दिवस के उपलक्ष्य में मानक महोत्सव के अंतर्गत आयोजित इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि प्रतिभाग करते हुए सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि मानकों का प्रयोग मानव जीवन में अत्यंत उपयोगी है। उन्होंने कहा कि उद्यमी गुणवत्ता मानकों का पालन करें तथा उपभोक्ता बीआईएस की व्यवस्था के प्रति जागरूक रहें, ताकि शोषण से बच सके। उन्होंने महत्वपूर्ण आयोजन के लिए बीआईएस की सराहना की। कार्यक्रम में उनके द्वारा भारतीय मानक ब्यूरो की नीतियों का पालन कर रही औद्योगिक इकाइयों, जन जागरूकता में सहयोगी शिक्षण संस्थाओं, गैर सरकारी संगठनों एवं रिसोर्स पर्सन को अतिथिगणों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
इसके पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय मानक ब्यूरो के उपमहानिदेशक डॉ आरके त्यागी तथा नोएडा शाखा के प्रमुख विक्रांत ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस मौके पर उपमहानिदेशक डॉ आरके त्यागी ने कहा कि उपभोक्ता संरक्षण के लिए भारतीय मानक ब्यूरो की नीतियां एवं कार्य प्रणाली बेहद उपयोगी है। जिसके लिए बीआईएस धरातल पर जाकर जनजागरूकता अभियान का संचालन कर रहा है। भारतीय मानक ब्यूरो शाखा नोएडा के प्रमुख विक्रांत ने बीआईएस की नीतियों व कार्य प्रणाली के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।
डॉ त्यागी ने बताया कि शाखा नोएडा के माध्यम से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश एवं राजस्थान के 26 जिलों में भारत सरकार की नीतियों का क्रियान्वयन किया जा रहा है। कार्यक्रम में युवाओं द्वारा नुक्कड़ नाटिका के माध्यम से लोगों को मानकों का पालन करने के प्रति प्रेरित भी किया।
इस दौरान भारतीय मानक ब्यूरो के संयुक्त निदेशक वीरेंद्र कुमार रावत, उपनिदेशक अफसर इमरान, सहायक निदेशक विष्णु दयाल जट, मानक प्रोन्नति अधिकारी अमरदीप जायसवाल, वरिष्ठ सचिवालय सहायक आकाश कुमार यादव, मोहित कुमार आदि उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार