नाहन, 16 जनवरी (हि.स.)। पांवटा साहिब की सालवाला पंचायत में बंटवारे के मुद्दे पर विवाद गहराता जा रहा है। ग्रामीणों ने पंचायत प्रधान और प्रशासन पर लापरवाही और मनमानी के आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। उनकी मांग है कि ग्राम सभा में प्रस्ताव पास होने के बावजूद सालवाला पंचायत को विभाजित करने की प्रक्रिया में अनावश्यक देरी की जा रही है।
ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि 5 जनवरी को विशेष ग्राम सभा का आयोजन किया गया था, जिसमें सर्वसम्मति से सालवाला पंचायत को दो भागों में बांटने का प्रस्ताव पास किया गया। लेकिन पंचायत प्रधान प्रस्ताव की प्रति पर हस्ताक्षर करने से इनकार कर रहे हैं। उनका आरोप है कि पंचायत सचिव और ब्लॉक अधिकारी भी प्रधान के इशारे पर काम कर रहे हैं, जिससे पुरुवाला और डोगरी के ग्रामीण पिछले आठ दिनों से परेशान हैं।
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित सभी गाइडलाइनों और मापदंडों का पालन किया गया है लेकिन प्रधान की आनाकानी के कारण प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ रही है। इससे नाराज ग्रामीणों ने पुरुवाला चौक पर प्रशासन और प्रधान के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि दो दिनों के भीतर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे चक्का जाम करेंगे। उन्होंने साफ कहा कि पंचायत का विभाजन उनकी जरूरत है, और इसे लेकर वे किसी भी हद तक जा सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर