पांवटा साहिब में सीवरेज संकट गहराया, सड़कों पर बह रहा गंदा पानी, लोग परेशान
- Admin Admin
- Mar 25, 2025

नाहन, 25 मार्च (हि.स.)। पांवटा साहिब शहर में सीवरेज की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। शहर के मुख्य इलाकों में सीवरेज ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे स्थानीय लोगों और राहगीरों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पैदल चलने वाले लोगों के कपड़े खराब हो रहे हैं, वहीं बाइक सवार आए दिन इन सीवरेज के गड्ढों में गिरकर घायल हो रहे हैं।
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि पांवटा साहिब में सीवरेज की समस्या कोई नई नहीं है, लेकिन प्रशासन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा। कई बार अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है। गंदे पानी के सड़कों पर बहने से संक्रामक बीमारियों का खतरा भी बढ़ गया है, जिससे लोग खासे चिंतित हैं।
इस संबंध में जल शक्ति विभाग के अधिशासी अभियंता जितेंद्र ठाकुर ने कहा कि सीवरेज की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है और इसे लेकर स्थानीय नागरिकों द्वारा कई बार शिकायतें की गई हैं। उन्होंने बताया कि इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए आज जल शक्ति विभाग ने शहर के बुद्धिजीवियों के साथ एक बैठक की, जिसमें यह निर्णय लिया गया कि जल्द ही उप-मंडल स्तर पर एक बड़ी बैठक बुलाई जाएगी। इस बैठक में सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को शामिल किया जाएगा ताकि समस्या का स्थायी हल निकाला जा सके।
जल शक्ति विभाग के अधिकारियों के अनुसार सीवरेज की यह समस्या मुख्य रूप से अस्पताल से निकलने वाले कचरे और बाजार से फेंकी जाने वाली प्लास्टिक सामग्री के कारण हो रही है। सिरिंज, ग्लव्स, खाली प्लास्टिक थैलियां और सब्जियों के कचरे के कारण नालियां चौक हो रही हैं जिससे गंदा पानी सड़कों पर फैल रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल कनिष्ठ और सहायक अभियंताओं को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि तुरंत नालियों की सफाई कराई जाए लेकिन समस्या के स्थायी समाधान के लिए विभागीय स्तर पर एक विस्तृत योजना बनाई जाएगी।
स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से अपील की है कि इस समस्या का जल्द से जल्द समाधान किया जाए। कई लोगों ने कहा कि अगर समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने पर मजबूर होंगे। शहर के व्यापारी भी इस स्थिति से नाराज हैं क्योंकि सीवरेज का पानी दुकानों के बाहर जमा होने से उनका व्यापार प्रभावित हो रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / जितेंद्र ठाकुर